Bodh Divas 2020।Satguru Rampal Ji
"सतगुरु से भक्ति आत्मा की जानकारी प्रभु मिलन" 🙇🌷🌷🌷🌷🌷
सद्गुरू के दरबार में मेरी थर-थर कांपे देह,
ना जाने किसी बात पर मेरा टूट न जावे नेह।
🌷🌷🌷🙇🙇🙇
👨 Prvin das Up Unnao🙏
सद्गुरू के दरबार में मेरी थर-थर कांपे देह,
ना जाने किसी बात पर मेरा टूट न जावे नेह।
🌷🌷🌷🙇🙇🙇
👨 Prvin das Up Unnao🙏
👇👇
पंडित स्वामी रामदेव नंद जी महाराज के द्वारा शिष्य सतगुरु रामपाल जी महाराज को 17 फरवरी सन् 1988 फाल्गुन की अमावस्या को सतगुरु रामपाल जी महाराज को नाम दीक्षा मिली
यह एक आध्यात्मिक जन्म है।
व समाज में आध्यात्मिक तत्व ज्ञान देने के लिए परमात्मा शिष्य रूप में बनकर सतगुरु रामपाल जी महाराज ने क्या संदेश दिया, हम सभी बुराईयों कैसे त्याग करें!
"संदेश प्रभु का"
:- जैसे कि शराब पीना, बीड़ी पीना, सिगरेट पीना, तंबाकू खाना, चोरी करना ,जारी करना यह सभी अनुचित कार्य को त्याग दें,
इसका दोष व कारण क्या रहा हमारे मन की वास्तविकता है !
"सतगुरु देव की इस वीडियो को अंततः तक देखिए"
सतगुरु रामपाल जी महाराज को सन् 1994 में लोगों को नाम- दीक्षा देने का अधिकार मिला सतगुरु रामपाल जी महाराज जी ने जूनियर इंजीनियर पद की नौकरी को त्यागकर एक परमार्थ का कार्य करने लगे, और प्रभु कबीर का ज्ञान बताने।
📓📓 (🌼 प्रभु कबीर ने स्वामी श्री पंडित रामानंद जी काशी" उत्तर प्रदेश "महाराज को गुरु बनाया था इसलिए कि समाज में एक गुरु परंपरा बनी रहे, और लोग यह न कहें कि कबीर ने कौन सा गुरु बनाया था)
🙇🙇
जब गुरु मेहर करे तो
कागा से हंस बना दे।।
.🙇🙇
जा दिन सद्गुरू भेंटिया, सो दिन लेखें जान।
बाकी समय व्यर्थ गया, बिना गुरु के ज्ञान।।
*****************
👨👩👦 आत्मा का बोध (जानकारी) ही प्रभु की भक्ति 👨👩👦
जिस दिन आपको आत्मा की जानकारी मिल जाएगी उस दिन से आप प्रभु के हुए।
⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️⬆️
दोस्तों प्रभु की वाणी यह दर्शाती है कि आपके लाखों-करोड़ों जन्म मिल चुके हैं, अगर आप लोग सत्य भक्ती नहीं करते नकली गुरु से नाम दीक्षा लेकर भक्ति करते हैं फिर करोड़ों जन्म होते रहेंगे और आपको नाना प्रकार की कष्ट भी मिलेंगे,
इस काल प्रभु का संविधान है कि जो सत्य भक्ति नहीं करता उसको 👇👇
😎 लक चौरासी योनि में डाला जाता है कभी कुत्ते बना देना, कभी गधे बना देना, भूत प्रेत बना देना, मक्खी बना देना, सूक्ष्म जीवाणु बना देना, स्वर्ग का देवता बना देना इसके बाद फिर पृथ्वी पर पटक देना काल प्रभु का एक सनियोजित जाल है,इस जाल में फंसा रखना इस काल का एक नियम है कि जो मानव प्राणी सत् भक्ति को ना पहचान कर नकली भक्ति करता रहे,और हमारे जाल में फंसा रहे,
इसलिए आपको सत्य भक्ति करना ही अनिवार्य होता है।
"संदेश प्रभु का"
जीने की राह, ज्ञान गंगा पुस्तक पाने के लिए आप फोन नंबर से sms करके पुस्तक अपने घर पर फ्री मंगवा सकते हैं।
Comments